Monday, October 18, 2010

NDTV and Ayodhya Debate: A Petition

A well written petition to NDTV management, protesting their biased and potentially inflammatory debates conducted after the Ayodhya verdict was pronounced by the Lucknow bench of the Alahabad high court, is available at
http://www.petitiononline.com/30SeptHC/petition.html
. Please sign the petition if you agree with the viewpoint and also spread the word to other concerned citizens of the nation and NRIs.

Extract:
We the signatories of this petition, as concerned Indian citizens (resident and non-resident) would like to register our strong protest for the way in which your channel conducted debates hosted by Ms. Barkha Dutt on the judgement of the Lucknow Bench of the Allahabad High Court on the Ayodhya dispute.

We do hope, as a responsible news channel watched by millions of Indians world-wide, you are not oblivious to your social responsibilities, which include fostering a climate of amity between communities, especially between India’s two major religions. Sadly, we have to point out, that fostering such a climate of amity between the two major religions is not possible by harping on the victim-hood of one side alone. Unfortunately this is the net effect of the debates you telecast and could only widen the chasm between the two, exacerbate tensions and lead to a climate of mutual hatred and ill-will.

We as concerned citizens interested in fostering a climate of amity and goodwill between various communities in the country take strong exception to the following aspects of the post-verdict debates and do hope you will remedy them in future:
.....

Monday, May 10, 2010

Maa Tujhe Salaam!!!

An awesome set of pics that I received just now...

Motherhood


















Tuesday, March 23, 2010

मैं बात भगत की करता हूँ...

A poem in Hindi by a friend of mine. A great tribute to The Inspiring Martyr of Bhaarat on his death anniversary....

मैं बात भगत की करता हूँ...

कोई एक गाल पे वार करे, दूजा उसके सम्मुख कर दो....
तुम जीवन अपना इसी तरह, निश्चित विनाश उन्मुख कर लो...
ये बात तो तेरी सहनशक्ति, सामर्थ्य शत्रु का तोल रही...
अब युद्ध के व्यापारों मे है, इस विनम्रता का मोल नही...

निष्फल प्रयोग निज जीवन पे, इसका मैं खंडन करता हूँ...
मैं गाँधी का हूँ भक्त नही, मैं बात भगत की करता हूँ...

अपनों के सर हैं कुचल रहे, तुमको आता आक्रोश नही...
क्यू क्षीण नपुंसक भाँति खड़े, क्यूँ तुममे कोई जोश नही...
जब मर्यादा लुट जाती है, तुम अमन की बातें करते हो...
जो रक्त कभी भी उबल गया, तुम उसपे पानी मलते हो...

जिनका है अब भी मान बचा उनका आवाह्न करता हूँ...
मैं गाँधी का हूँ भक्त नही, मैं बात भगत की करता हूँ...

यदि सिंह अहिंसक हो जाए, गीदड़ भी शौर्य दिखाते हैं...
यदि गरुड़ संत सन्यासी हो, बस सर्प पनपते जाते हैं...
इस शांति अहिंसा के द्वारा अपना विनाश आरंभ हुआ...
जब थे अशोक ने शस्त्र तजे, भारत विघटन प्रारंभ हुआ...

जो भूत की कालिख हटा सके, कुछ ऐसा साधन करता हूँ...
मैं गाँधी का हूँ भक्त नही, मैं बात भगत की करता हूँ...

हर हफ्ते एक उपवास करे, ये धर्मभीरु का लक्षण है...
पैन्सठ दिन भूखे पेट रहे, यह मूक युद्ध का दर्शन है...
है यदि अहिंसा शक्तिमयी, भारत क्यूँ टूट बिखर जाता...
इन धर्म के ठेकेदारों में, इंसान कभी क्यूँ मर जाता...

यूँ जाति धर्म आधारों पे, मैं नही विभाजन करता हूँ...
मैं गाँधी का हूँ भक्त नही, मैं बात भगत की करता हूँ...

जिस आत्मकथा की पुस्तक में, जीवन पे प्रयोग समाए हो...
जिसकी आंदोलन आँधी ने, उसके ही मान भरमाये हो...
उसने जिसने बलिदानो को, आतंक तुला मे तोल दिया...
उसको कहते हो राष्ट्रपिता, ये राष्ट्र को कैसा मोल दिया...

जो शत्रु के हाथों प्राण तजे, मैं उसका वंदन करता हूँ...
मैं गाँधी का हूँ भक्त नही, मैं बात भगत की करता हूँ...